महात्मा बुद्ध के सिद्धान्त आज भी प्रासंगिक हैं

जयपुर, 13 मई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध और उनके सिद्धान्त हजारों वर्षों बाद आज भी अपनी पूरी गरिमा के साथ मानव जीवन के कल्याण के लिए प्रासंगिक बने हुए हैं। बदलते जीवन मूल्यों के बीच महात्मा बुद्ध के करूणा, शांति, अहिंसा और विश्व बंधुत्व के सिद्धान्त और अधिक महत्त्वपूर्ण सिद्ध हो रहे हैं।

श्रीमती राजे ने कहा कि इन सिद्धान्तों को आत्मसात कर जीवन को सुखी और समृद्ध किया जा सकता है। आज के जीवन की आपाधापी में ये सिद्धान्त वातावरण को खुशहाल बनाकर देश और प्रदेश की प्रगति का पथ प्रशस्त कर सकते हैं इसीलिए आज इनकी महत्ता और प्रासंगिकता पहले से कहीं अधिक महसूस की जा रही है।