स्वच्छता अभियान से जुडे़ युवा-मुख्यमंत्री

जयपुर, 12 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा कि युवाओं को सामाजिक और राष्ट्रहित में ऐसे कार्य करने चाहिए, जिनसे समाज को प्रेरणा मिल सके। साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वच्छता अभियान जैसे महत्वपूर्ण अभियान से जुड़ना चाहिए।

श्रीमती राजे बुधवार को मुख्यमंत्री निवास 13 सिविल लाइंस पर रेनवाल यूथ क्लब, किशनगढ रेनवाल की ओर से जम्मू कश्मीर बाढ़ पीडि़तों की सहायतार्थ मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक लाख रुपये का चेक भेंट करते वक्त युवाओं से बातचीत कर रही थी।
मुख्यमंत्री को पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि क्लब द्वारा गत 27 सितम्बर को रेनवाल में जम्मू-कश्मीर के बाढ़ पीडि़तो की सहायतार्थ कवि सम्मेलन का आयोजन कराया था, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कवियों ने शिरकत की। इसके लिये जनसहयोग से राशि एकत्रित की गई।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष डाॅ. मुकेश शर्मा, सचिव श्री धर्मेन्द्र सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष श्री भींवाराम डोडवाडि़या सहित क्लब के सदस्यगण श्री वीरेन्द्र मिश्र, श्री राजकुमार कुमावत व श्री राजेश यादव मौजूद थे।