नवीकरणीय ऊर्जा एवं कौशल विकास के क्षेत्र में यू के, राजस्थान के साथ साझेदारी का इच्छुक

जयपुर १२ नवम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से बुधवार को यहां मुख्यमंत्री निवास पर यूनाईटड किंगडम की ऊर्जा एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री बारोनेस वर्मा ने मुलाकात की। बारोनेस वर्मा के साथ यू. के के उप उच्चायुक्त श्री डेविड लिलोटे एवं अन्य उच्च अधिकारी भी थे।

श्रीमती राजे एवं बारोनेस वर्मा ने कई मुद्दों पर चर्चा की। बारोनेस वर्मा ने नवीकरणीय ऊर्जाए ऊर्जा अपशिष्ट एवं स्किल डवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में ब्रिटिश विशेषज्ञता के सहयोग का प्रस्ताव रखा। उन्होंने राजस्थान में सौर ऊर्जा एवं अन्य नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों में ब्रिटिश बिजनस की रूचि के साथ-साथ सोलर सेल्स सहित विनिर्माण घटकों में भी निवेश की इच्छा जताई ताकि प्रदेश में इस सेक्टर में कौशल विकास किया जा सके।

उन्होंने नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में कार्यरत कंपनियों के साथ ब्रिटेन के ऊर्जा विभाग के अनुभवों को साझा करने का भी प्रस्ताव दिया। इस संबंध में ब्रिटिश ऊर्जा विभाग के अधिकारियों का एक दल भी राजस्थान का भ्रमण करेगा और यहां के अधिकारियों से चर्चा करेगा।

मुख्यमंत्री ने राजस्थान द्वारा बनाई जा रही नीतियों एवं प्रदेश में उपलब्ध अवसरों के बारे में बताया। उन्होंने ब्रिटिश एसएमई सेक्टर के साथ राजस्थान के एसएसआई सेक्टर की प्रभावी साझेदारी की भी इच्छा जताई। उन्होंने ब्रिटिश डेलीगेशन को राजस्थान में चल रहे कौशल विकास कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। ब्रिटिश डेलीगेशन ने भी राजस्थान में कौशल विकास एवं शिक्षा के क्षेत्र में पार्टनरशिप के संबंध में उत्सुकता जताई। श्रीमती राजे एवं बारोनेस वर्मा ने आर्थिक उदारीकरण के दौर में साझेदारी बढ़ाने एवं इसका लाभ उठाने पर भी चर्चा की।

बारोनेस वर्मा ने कहा कि राजस्थान यूनाइटेड किंगडम (यू. के) के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और भारत व यू. के के स्थाई संबंधों को देखते हुए राजस्थान यू. के का स्वाभाविक साझेदार है। दोनो नेताओं में इस बात पर सहमति बनी कि स्वास्थ्य सेवाओंए स्मार्ट सिटीज के विकास एवं वेस्ट मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में उच्च स्तरीय बातचीत की जाए।

बारोनेस वर्मा ने मुख्यमंत्री को (यू. के) आमंत्रित किया जिस पर श्रीमती राजे ने आश्वासन दिया कि निकट भविष्य में ब्रिटेन की यात्रा पर जाने का उनका इरादा है।