मुख्यमंत्री से आईएएस टाॅपर श्री गौरव अग्रवाल ने षिष्टाचार भेंट की

जयपुर, 12 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे से मंगलवार

प्रातः उनके राजकीय निवास पर आईएएस परीक्षा-2013 के टाॅपर श्री

गौरव अग्रवाल ने भेंट की।

मुख्यमंत्री ने श्री अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि उनकी इस

उपलब्धि से प्रदेष का नाम रोषन हुआ है। श्रीमती राजे ने कहा कि

प्रदेष के अन्य नौजवानों को श्री अग्रवाल से प्रषासनिक सेवा सहित

जीवन के अन्य क्षेत्रों में गहन परिश्रम कर सफलता हासिल करने की

प्रेरणा मिलेगी।