24 घंटे बिजली के लिए समय पर पूरी करें परियोजनाएं

जयपुर, 11 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रदेश में विद्युत सेवाओं को सर्वोत्तम बनाया जाए। उन्होंने प्रदेश के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को शीघ्र 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इसके लिए फीडर सुधार कार्यक्रम प्रभावी तरीके से लागू कर छीजत में कमी लाएं और सभी विद्युत परियोजनाओं का कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें।

श्रीमती राजे गुरूवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में बिजली उत्पादन, वितरण एवं प्रसारण कम्पनियों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने प्रदेश में ऊर्जा क्षेत्र की समस्त गतिविधियों की माॅनिटरिंग सीएमआईएस (चीफ मिनिस्टर इन्फाॅरमेशन सिस्टम) के माध्यम से करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने विद्युत वितरण कम्पनियों को निर्देश दिए कि वे विद्युत छीजत को जल्द से जल्द 14 प्रतिशत तक कम करें। इसके लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाए। उन्होंने ट्रिपिंग की समस्या दूर कर उपभोक्ताओं को गुणवत्ता युक्त बिजली उपलब्ध करवाने पर जोर दिया।

बैठक में ऊर्जा क्षेत्र में अब तक की उपलब्धियों के साथ ही एक वर्ष एवं पांच वर्ष की योजनाओं की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने इस दौरान तीनों विद्युत कम्पनियों की संयुक्त वेबसाइट बिजलीआजतकडाॅटकाॅम (www.bijliaajtak.com) का लोकार्पण भी किया। इस वेबसाइट पर उपभोक्ताओं को बिजली वितरण से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी।

इस अवसर पर ऊर्जा सचिव श्री आलोक, आयोजना विभाग के सचिव श्री अखिल अरोड़ा, विद्युत वितरण कम्पनियों के अध्यक्ष श्री आर जी गुप्ता, ऊर्जा विभाग एवं विद्युत वितरण कम्पनियों के अधिकारीगण उपस्थित थे।