प्रदेश में गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवाएं सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

जयपुर, 11 सितम्बर। राज्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार लाने में देश की अग्रणी निजी संस्था मनीपाल हैल्थ एन्टरप्राईजेज के साथ सहभागिता के क्रम में गुरूवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने कहा कि प्रदेष में लोगोें को गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सरकार निजी क्षेत्र में विषेषज्ञता के साथ कार्य कर रहें संस्थानों की भागीदारी के साथ आगे बढ़ना चाहती है।

बैठक में ई-हैल्थ, सुपर स्पेशलियटी सेवाएं, ट्रोमा सेन्टर, हैल्थ इन्फाॅर्मेंशन सिस्टम का विकास, जिला अस्पतालों में नया स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (डी.एन.बी.), मधुमेह, हृदयाघात जैसे असंक्रामक रोगों के निदान पर कार्य योजना बनाने का निर्णय लिया गया। मनीपाल हैल्थ एन्टरप्राईजेज की ओर से राज्य में जनस्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए स्किल डवलपमेंट, हैल्थ केयर डिलीवरी, मजबूत सूचना तंत्र, चिकित्सा तंत्र में नवाचार और गवर्नेंस के बारे में सुझाव दिए। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विष्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. राजाबाबू पंवार ने जयपुर में प्रस्तावित स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया।

इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री दीपक उप्रेती, चिकित्सा षिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री जे.सी. महान्ति, आयोजना विभाग के सचिव श्री अखिल अरोड़ा, मनीपाल हैल्थ एन्टरप्राईजेज प्रा. लि. के श्री स्वामीनाथन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।