परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

जयपुर, 10 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में जल संसाधन एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की एवं परियोजनओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उपलब्ध सतही जल का शत प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करने के साथ ही पानी के बेहतर उपयोग की क्षमता बढ़ाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं के पूरे होने में लगने वाला समय कम हो ताकि लोगों को समय पर पानी मिल सके। उन्होंने फव्वारा पद्धति को बढ़ावा देने के साथ नहरों के जीर्णोद्धार व डिसिल्टिंग के कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल परियोजनाओं के जो कार्य पूर्ण हो जाएं उनका सत्यापन कराया जाए। उन्होंने बजट में घोषित इस वर्ष पूर्ण होने वाली 12 वृहद पेजयल परियोजनाओं के कार्यांे में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता जल योजना के प्रभावी व सफल संचालन के लिए समय-समय पर जनप्रतिनिधियों से चर्चा की जाए।

जल संसाधन विभाग की बैठक में नदियों को जोड़ने के संबंध में विभाग द्वारा तैयार प्रोजेक्ट्स जिनमें पार्वती व काली सिंध नदी से गम्भीरी नदी धौलपुर क्षेत्र में पानी लाना तथा ब्राह्मणी नदी से बनास में पानी ले जाने से जुड़ी परियोजनाओं, फाॅर वाटर्स कन्सेप्ट के तहत चम्बल व माही बेसिन में कमान्ड एरिया एवं केचमेंट एरिया डवलपमेंट संबंधी कार्य की प्रगति पर चर्चा की गई। इसके अलावा बड़ी व मध्यम परियोजनाओं की प्रगति, इन्दिरा गांधी नहर परियोजना एवं सिंचित क्षेत्र विकास तथा पंजाब, हरियाणा व गुजरात से राजस्थान के हिस्से का पूरा पानी लेने के संबंध में भी चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि नदियों को जोड़ने की परियोजना की डीपीआर तैयार की जायेगी।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री पी.एस.मेहरा, शासन सचिव श्री दिनेश कुमार एवं जल संसाधन विभाग के सचिव श्री अजिताभ शर्मा ने विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति, वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए एक्शन प्लान, बजट घोषणाओं तथा मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया।