बच्चों के सुखद भविष्य के लिए बाल विवाह रोकने का संकल्प लें

जयपुर, 1 मई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अक्षय तृतीया (2 मई) के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा है कि हमें इस पर्व पर देश और प्रदेश की खुशहाली एवं बच्चों के सुखद भविष्य के लिए समाज में फैली बाल विवाह जैसी कुरीति को दूर कर एक नए समाज के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों, समाज के प्रभावी एवं प्रबुद्ध लोगों के साथ-साथ माता-पिता, शिक्षकों और जाति-बिरादरी के प्रमुख लोगों का भी दायित्व है कि बाल विवाह पर रोकथाम के लिए वे अपनी पूरी भागीदारी निभाएं। स्वास्थ्य एवं सुखद वैवाहिक जीवन की दृष्टि से भी आवश्यक है कि विवाह के समय लड़के की आयु 21 एवं लड़की की आयु 18 वर्ष हो।

श्रीमती राजे ने आम नागरिकों, समाज सेवियो, स्वयंसेवी संगठनों और समाज के सभी वर्गों से इस बुराई को जड़ से मिटाने का संकल्प लेने की अपील की है ताकि बच्चों को उनका बचपन जीने का अधिकार मिल सके।