जंग खा गये विकास के पहियों को आठ माह में पुनः गतिशील किया

कोटा, 9 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस शासन के पिछले पांच वर्षों में जंग खा गये विकास के पहियों को हमने आठ माह में फिर से गति दे दी है, जिसका प्रभाव जल्द ही देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमने जनता से जो वादे किये  है, वो पूरे होंगे।

श्रीमती राजे मंगलवार को कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री संदीप शर्मा के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जनता की भलाई के लिए 52 वर्षों तक कोई काम नहीं करने वाले कांग्रेसी नेता हमारे आठ माह का हिसाब मांग रहे हैं, यह मजाक ही है

मुख्यमंत्री ने कहा कि वो आप लोगों के बीच आकर अफवाह फैला रहे है कि निःशुल्क दवा योजना, निःशुल्क जांच योजना एवं बीपीएल कार्ड योजना बंद कर दी गई है मैं आपको बताना चाहती हूं कि सरकार ने कोई भी योजना बंद नहीं की है कांग्रेस शासन में ऐसे व्यक्तियों को बीपीएल कार्ड जारी किए गए जिनके पास तीन मंजिला मकान, गाड़ी एवं टेलीफोन जैसी सुविधाएं उपलब्ध है हम इनकी जांच कराने का काम जरूर कर रहे है ताकि सही लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का फायदा मिल सके।

श्रीमती राजे ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य के 15 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने का वादा किया है इस दिशा में आजीविका स्किल प्रोजेक्ट के माध्यम से युवाओं के कौशल प्रशिक्षण का काम शुरू हो गया है इससे युवाओं को देश-विदेश में उनकी योग्यता एवं दक्षता के अनुरूप रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। देश का पहला आजीविका स्किल सेंटर उदयपुर में शुरू हो चुका है उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियांे में भर्ती भी शीघ्र ही शुरू होगी, लेकिन उससे पहले आरपीएससी में व्यवस्था को सुधारने का काम किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र में मोदीजी की पहली ऐसी सरकार है जिसने चार माह में ही पैट्रोल की कीमतों में छः रुपये की कमी की है अब तक तो इसमें वृद्धि ही होती आई है

श्रीमती राजे ने भाजपा प्रत्याशी श्री संदीप शर्मा को युवा व ऊर्जावान बताते हुए कहा कि यह कभी भी आपका साथ नहीं छोड़ेंगे और दिन-रात आपकी सेवा में रहेंगे। कोटा-दक्षिण क्षेत्र को आगे ले जाने के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे।

सभा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री भूपेन्द्र यादव, सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री यूनुस खान, सांसद श्री दुष्यन्त सिंह, श्री ओम बिडला, श्री सीपी जोशी, विधायकगण एवं पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे।