मुख्यमंत्री श्रीमती राजे भाजपा राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक में शामिल में हुई

नई दिल्ली, 17 जनवरी। राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने नई दिल्ली में जंतर-मंतर के पास स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन हाॅल में शुक्रवार को शुरू हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक में भाग लिया।

इस बैठक में भाग लेने के लिये एनडीएमसी कन्वेंशन हाॅल पहुंचने पर श्रीमती राजे का भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री भूपेन्द्र यादव एवं अन्य राष्ट्रीय नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

बैठक में मुख्यमंत्री को राजस्थान में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिये वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। श्रीमती राजे ने सभी का विनम्रता से अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने कार्य समिति के सदस्यों के बीच बैठकर सभी का दिल जीत लिया। राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक में श्रीमती राजे छायी रहीं। सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मेजंे थपथपाकर उनका स्वागत किया।

भाजपा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्रियों के बीच भी श्रीमती राजे आकर्षण का मुख्य केन्द्र रही। सभी पदाधिकारियों एवं कार्य समिति के सदस्यों ने राजस्थान की दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर उनका भावभीना स्वागत किया।

श्रीमती राजे ने बैठक में मौजूद पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से आगामी लोकसभा चुनाव और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की।

बैठक में मुख्यमंत्री श्रीमती राजे के साथ ही चिकित्सा मंत्राी श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़, सांसद श्री भूपेन्द्र यादव, श्री ओम प्रकाश माथुर, श्री अर्जुन राम मेघवाल, विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी, श्रीमती अनिता सिंह, पूर्व सांसद श्री रामदास अग्रवाल आदि ने भी भाग लिया।