अंतरिम केंद्रीय बजट दिशाहीन व जन आकांक्षाओं के प्रतिकूल

जयपुर, 17 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने केंद्रीय वित्त मंत्री की ओर से संसद में सोमवार को प्रस्तुत 2014-15 के अंतरिम बजट को दिशाहीन, निराशाजनक एवं जन आंकाक्षाओं के प्रतिकूल बताया है।

श्रीमती राजे ने कहा कि यह बजट यूपीए सरकार की दस साल की अकर्मण्यता को छुपाने का असफल प्रयास है। चुनाव नजदीक होने के कारण बजट में लुभावने वादे किए गए हैं, लेकिन इसमें गांव, गरीब, किसान एवं कमजोर वर्ग के हितों का ध्यान नहीं रखा गया है। उन्होंने कहा कि राजकोषीय घाटे से जूझ रही यूपीए सरकार विकास दर में गिरावट से आर्थिक मोर्चे पर एक बार फिर विफल हो गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का कोई विजन नहीं है। इससे महंगाई एवं गरीबी और बढे़गी। बेरोजगारी दूर करने के लिए भी कोई कारगर कदम बजट में नहीं उठाए गए हैं।