मुख्यमंत्री धूल भरे रास्ते से पहुंची गोठड़ा गांव

सवाई माधोपुर, 16 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे रविवार को ’’सरकार आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम के तहत सवाई माधोपुर से खण्डार मार्ग पर करीब 8-9 किलोमीटर दूर कच्चे एवं धूल भरे रास्ते से होते हुए अचानक गोठड़ा गांव पहुंची, जहां उन्होंने राजकीय माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री को ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय अत्यन्त जर्जर हालत में है, पानी टपकता है, पट्टियां टूटी हुई हैं और आरसीसी के सरिये निकल चुके हैं। भवन की जर्जर हालत को देखते हुए श्रीमती राजे ने जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि वे अविलम्ब इस भवन का तकमीना तैयार करवायें। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में 25 छात्राएं तथा 5 छात्र अध्ययनरत हैं। जर्जर हालत के कारण बच्चे यहां पढ़ना नहीं चाहते। ग्रामीणों की शिकायत पर मुख्यमंत्री गांव के ही पटवार भवन भी पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि इस पटवार भवन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर उसे तबेला बना रखा है।

मुख्यमंत्री ने गांव के जर्जर स्वास्थ्य भवन का भी निरीक्षण किया तथा जिला कलेक्टर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।