हेपेटाइटिस से बचाव के लिए सामाजिक चेतना जगाएं

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे हेपेटाइटिस रोग से बचाव के प्रति सामाजिक चेतना जागृत करें।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि दुनिया भर में हेपेटाइटिस रोग से बचाव, निदान, टीकाकरण और उचित उपचार के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है। इस वैश्विक जन स्वास्थ्य समस्या के निराकरण के लिए कैम्पेन, प्रदर्शन, टाॅक-शो और संगोष्ठियां आदि आयोजित कर लोगों को इस गम्भीर बीमारी के प्रति सावधान किया जाता है क्योंकि विश्व में लगभग 500 मिलियन लोग हेपेटाइटिस रोग से पीडि़त हैं। इनमें से प्रतिवर्ष लगभग 1.5 मिलियन लोगों की मृत्यु हो जाती है।

श्रीमती राजे नेे सभी माता-पिताओं और अभिभावकों से अपील की है कि वे इस रोग से मुक्त कराने के लिए अपने शिशुओं को टीका जरूर लगवाएं।

जयपुर, 27 जुलाई 2015