विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस

जयपुर, 14 मार्च। विश्व उपभोक्ता दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। उपभोक्ता को विश्व बाजार में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। वास्तव मे उपभोक्ता शिक्षित और समझदार हो तो वह अपने हितों और अधिकारों का संरक्षण कर सकता है। साथ ही वह देश के सामाजिक और आर्थिक विकास को सही दिशा दे सकता है।

उपभोक्ता हितों के संरक्षण के लिए आवश्यक है कि उपभोक्ताओं की आधारभूत जरूरतें पूरी हों, उनको सुरक्षा तथा सही सूचना समय पर मिले, उनके पास चुनाव करने व सुनवाई का अधिकार हो और उन्हें न्यायिक सुरक्षा प्राप्त हो।