मुख्यमंत्री ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गुरूवार को प्रस्तावित सूरतगढ़ यात्रा एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के शुभारम्भ कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिये मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे बुधवार को सूरतगढ़ पहुंची। श्रीमती राजे ने कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

श्रीमती राजे ने इस अवसर पर कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की शुरूआत राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से हो रही है। इसको लेकर किसानों में भारी उत्साह है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड से किसान अपनी मिट्टी की जांच करने के बाद जरूरत के अनुसार उर्वरकों का प्रयोग कर सकेंगे, जिससे उत्पादन में बढ़ोतरी होगी।

इस अवसर पर केन्द्रीय पंचायती राज राज्यमंत्राी श्री निहालचंद मेघवाल, केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री श्री सांवर लाल जाट, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़, कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

जयपुर, 18 फरवरी 2015