Prime Minister said Rajasthan led by Chief Minister Raje’s leadership will touch heights of development

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की जमकर सराहना की और उनके काम पर मोहर लगा दी। मोदी ने कहा कि राजस्थान मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के कुशल नेतृत्व में विकास की ऊंचाइयां छुएगा और जल्द ही बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर आयेगा। उन्होंने कहा कि वे राजस्थान की उन्नति में वसुन्धरा जी का पूरा सहयोग करेंगे। राजस्थान सरकार और भारत सरकार मिलकर राजस्थान का विकास करेंगे।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्रीमती राजे को लोकप्रिय बताते हुए कहा कि प्रदेशवासियों ने वसुन्धरा जी के नेतृत्व में एक ऐसी सरकार चुनी है, जो प्रदेश को निश्चित रूप से विकास की राह पर तेजी से आगे ले जायेगी। एक वक्त था जब राजस्थान,उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, बिहार जैसे राज्यों को बीमारू की श्रेणी में माना जाता था परन्तु मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ अब बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकल गये हैं। इसी प्रकार राजस्थान भी वसुन्धरा जी के कुशल नेतृत्व में उनके इसी कार्यकाल में बीमारू राज्य नहीं रहेगा।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि वसुन्धरा जी और वे इजराइल साथ-साथ गये थे क्योंकि गुजरात और राजस्थान दोनों में ही पानी की कमी है। इजरायल में राजस्थान से भी कम वर्षा होती है। हम वहां कृषि की तकनीक देखने गये थे। उस समय वसुन्धरा जी वहां से जैतून और खजूर की पौध लेकर आयी थी। उन्होंने इन दोनों फसलों की पैदावार पर ध्यान दिया तो आज राजस्थान जैतून उत्पादन में देश में नाम कमा चुका है, अब शीघ्र ही राजस्थान खजूर का भी निर्यात करेगा। उन्होंने सोयल हैल्थ कार्ड की लाॅन्चिंग के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री श्रीमती राजे का आभार भी व्यक्त किया।

सूरतगढ़ 19 फरवरी 2015