कौशल से हुई राह आसान

03-parmeshwariनाम – परमेश्वरी
उम्र – 23 वर्ष
गांव/कस्बा – सरनाउ, सांचैर
जिला – जालौर
शैक्षिक योग्यता – 12वीं
प्रशिक्षण कोर्स – टेली
वर्तमान पद – आॅफिस असिस्टेंट, स्क्रोडलाईट स्टील कंपनी, सांचैर
आय – 8500 रूपये प्रतिमाह

मेरे पापा खेती का कार्य करते है, घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए आगे नहीं पढ़ पायी। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा संचालित मानव विकास एवं सेवा संस्थान की टीम हमारे गांॅव मंे आयी तो मुझे टेली के कोर्स के बारे में जानकारी मिली। 3 माह का कोर्स पूर्ण कर अब मैं नौकरी कर रही हूं। मेेरे कौशल को अब नयी राह मिल गई है जिससे मै आने वाले समय में और उत्तरोतर प्र्रगति कर सकती हूं।

प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण के दौरान मुझे अकाउटिंग के साथ साथ अंग्रेजी के व्यावहारिक ज्ञान की भी जानकारी करवाई। तथा मुझे रोजगार में नियोजित भी किया गया। अब मैं स्क्रोडलाईट स्टील कंपनी, सांचैर में आॅफिस असिस्टेंट के पद पर काम कर रही हूं।

मैं धन्यवाद करना चाहती हुं राजस्थान सरकार का जो ऐसे कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम करवा रही है जिनसे कई बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम में आने वाले समय मे कई बेरोजगार युवाओ से आर्शीवाद लेता रहेगा।

मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएं