मुख्यमंत्री शामिल हुईं श्री वाजपेयी को दिए ’भारत रत्न‘ अलंकरण समारोह में

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल वाजपेयी को दिए गये ’भारत रत्न‘ सम्मान अलंकरण समारोह में शामिल हुईं।

नई दिल्ली के कृष्णा मेनन मार्ग पर श्री वाजपेयी के राजकीय निवास पर आयोजित अनूठे समारोह में राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने श्री वाजपेयी को ‘भारत रत्न’ से विभूषित किया। इस मौके पर उपराष्ट्रपति श्री मोहम्मद हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राजस्थान की जनता की ओर से श्री वाजपेयी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी भारत के गौरव पुरूष हैं। श्री वाजपेयी ने अपने बहुआयामी व्यक्तित्व से देश में ही नहीं बल्कि विश्व भर में अपनी अगल छाप छोड़ी है। अटलजी को राजनीति से उपर उठकर सभी दलों से वह सम्मान मिला है, जो विरले नेताओं को ही प्राप्त होता है। मुझे अटलजी के नेतृत्व वाली सरकार में उनके साथ दो बार मंत्री के रूप में काम करने का सौभाग्य मिला है और इस दौरान मुझे उनके व्यक्तित्व को जानने का अवसर मिला।

जयपुर, 27 मार्च 2015