मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान जनहित में शानदार – प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान को जनहित में शानदार बताते हुए इसकी तारीफ की है।

श्रीमती राजे ने शनिवार देर शाम नई दिल्ली में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सूखे एवं जल प्रबन्धन के संदर्भ में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में जल स्वावलम्बन अभियान की जानकारी दी थी। इस पर प्रधानमंत्री ने शनिवार देर रात ट्वीट कर इस योजना को जनहित में शानदार बताया।

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि राजस्थान में जन सहभागिता से जल संरक्षण के जो कार्य हो रहे हैं, उन्हें एक जन आंदोलन के रूप में खड़ा करने की जरूरत है। उन्होंने राजस्थान में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने का भी सुझाव दिया।

प्रधानमंत्री ने अपने एक अन्य ट्वीट में प्रदेश के नागौर जिले के कुचामन कस्बे की ऐतिहासिक बावड़ी जैसे परम्परागत जल भण्डारण संरचनाओं के पुनरूद्धार कार्यों की भी सराहना की।

जयपुर, 15 मई 2016