नामान्तरण प्रक्रिया में छूटे नाम हुए दर्ज -कृषक परिवार को मिली राहत, प्रशासन का जताया आभार
बांसवाड़ा जिले में आयोजित हो रहे न्याय आपके द्वार अभियान में ग्रामीणों को राहत मिल रही है। इसी क्रम में वाड़गुन ग्राम पंचायत में आयोजित न्याय आपके द्वार-2017 कैम्प में कृषक गौतम पुत्र कचरिया ने प्रार्थना पत्र दिया कि विरासत की नामान्तरण प्रक्रिया दौरान उसके भाई व माता का नाम खाते में दर्ज हाने से रह गया है।
प्रार्थना प्राप्त होने के बाद कैम्प में राजस्व कर्मचारियों एवं लोक अदालत बैंच के माध्यम से प्रार्थी का वाद राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत तैयार किया गया। इसके उपरांत पुराने राजस्व रिकार्ड से भूमि विरासत होने का रिकार्ड अवलोकन कर प्रतिलिपियां तैयार की गई। साथ ही संबंधितों के बयान दर्ज भी किए गये। ग्राम पंचायत वाड़गुन के ग्राम कानाडोकी पाड़ा की नई खाता संख्या 45 नई व पुरानी खाता संख्या 13 में गौतम पुत्र कचरिया के साथ उसके भाई मोतिया पुत्र कचरिया एवं माता हिरती धर्मपत्नी कचरिया का नाम भी जोड़ा गया। जिला कलक्टर श्री भगवती प्रसाद की रात्रि चौपाल में लाभान्वितों को डिक्री की प्रति उपलब्ध करवाई गई। जिस पर कृषक परिवार ने सरकार व प्रशासन के प्रति आभार जताया।
Back to main page