राजस्व लोक अदालत अभियानः ‘न्याय आपके द्वार-2017‘ बस्सी के बड़वा में आयोजित शिविर में ग्रामीण हुए लाभांवित

जयपुर जिले के बस्सी उपखण्ड के तहत ग्राम पंचायत बड़वा में बुधवार को आयोजित ‘राजस्व लोक अदालत अभियान, न्याय आपके द्वार के शिविर में ग्रामीणों के 150 से अधिक राजस्व प्रकरणों के निस्तारण के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा बड़ी संख्या में लोगों को अपनी सेवाओं से लाभांवित किया गया। शिविर में उपखण्ड अधिकारी श्री प्रभुदयाल और तहसीलदार श्री मक्खन लाल ने राजस्व प्रकरणों के निस्तारण के लिए ग्रामीणों से समझाईश की और कई प्रकरणों का आपसी सहमति से निराकरण कराया। उपखण्ड अधिकारी के स्तर पर 16 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जबकि तहसीलदार के स्तर पर राजस्व लोक अदालत में 147 प्रकरणों का निराकरण हुआ। तहसीलदार के स्तर पर नामांतरण के 37, तकासमा के 11, नकल के 41, खाता दुरूस्ती के 4 सहित विभिन्न 53 प्रकरणों का निस्तारण हुआ।

शिविर में पशुपालन विभाग द्वारा 600 पशुओं का टीकाकरण किया गया तथा 222 पशुओं के लिए दवा का वितरण करते हुए पशुपालकों लाभांवित किया गया। भामाशाह पशु बीमा योजना के तहत 11 पशुओं के बीमा के सम्बंध में कार्यवाही की गई। आयोजना विभाग द्वारा शिविर में 25 भामाशाह कार्ड वितरित किए गए तथा भामाशाह कार्ड के सम्बंध में 45 ग्रामीणों की शंकाओं और समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया, साथ ही 105 लोगों के आधार नामांकन के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के 105 बच्चों के नामांकन के सम्बंध में कार्यवाही की गई। आयुर्वेद तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच करते हुए आवश्यक दवाओं का मुफ्त वितरण किया गया।

Back to main page