मुख्यमंत्री का एनआरएचएम अभ्यर्थियों ने आभार व्यक्त किया
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर धौलपुर जिले से आए अभ्यर्थियों ने मुलाकात कर राज्य बजट में की गयी नर्स ग्रेड-द्वितीय और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती की घोषणा के लिए आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि पिछली बार एनआरएचएम के तहत हुई नर्सिंगकर्मियों की भर्ती में कई अभ्यर्थी वंचित रह गए थे। राज्य बजट में मुख्यमंत्री ने 4 हजार 514 नर्स ग्रेड-द्वितीय तथा 5 हजार 558 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती की घोषणा की थी। एनआरएचएम अभ्यर्थियों ने कहा कि इस घोषणा से वंचित अभ्यर्थियों को अवसर मिल सकेगा।
इस अवसर पर राजस्थान वंचित एनआरएचएम नर्सेज एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री पवन कुमार, मुख्य संरक्षक श्री अजय पूनिया तथा अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश महामंत्री श्री संतोष विजय उपस्थित थे।
जयपुर, 5 अप्रैल 2018
