लाल बहादुर शास्त्री जन्म दिवस 2 अक्टूबर 2015

प्रदेशवासियों को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर शुभकामनाएं। भारत रत्न स्वर्गीय शास्त्री सादगी, देशभक्त और ईमानदारी की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने देश के स्वाभिमान और अस्मिता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। शास्त्री जी ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि योग्यता और इच्छा शक्ति हो तो साधारण परिवार का बालक भी देश के प्रधानमंत्री पद तक पहुंच सकता है।