Harbinger of Women’s Education – Mahatma Jyotiba Phule

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने महात्मा ज्योतिबा फुले जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि ज्योतिबा फुले सामाजिक परिवर्तन के क्रान्तिकारी नेता और स्त्री शिक्षा के अग्रदूत थे। उन्होंने गरीब, पिछड़े, शोषित एवं दलित नागरिकों को बराबरी का हक दिलाने के लिए अथक प्रयास किए।
महात्मा फुले ने सत्य शोधक समाज की स्थापना कर नस्लीय भेदभाव और छुआछूत के विरुद्ध आंदोलन चलाया और पिछड़ी जातियों को अधिकार सम्पन्न बनाने की शुरूआत की। स्त्री शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता।
जयपुर, 10 अप्रेल 2015
