बेहतर काम के लिए मानवाधिकार आयोग ने की राज्य सरकार की तारीफ

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मानवाधिकार संरक्षण की दिशा में राजस्थान में हुए कार्यों के लिए राज्य सरकार की सराहना की है।

आयोग के अध्यक्ष जस्टिस एच.एल. दत्तू, आयोग के सदस्य जस्टिस पी.सी. घोष एवं जस्टिस डी. मुरुगेसन आयोग की सामान्य सुनवाई के तहत दो दिन के लिए राजस्थान में थे और उन्होंने यहां हरिशचन्द्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान में खुली सुनवाई के तहत गुरुवार एवं शुक्रवार को कुछ मामलों से जुड़े पक्षों को सुना। यह सुनवाई अन्य राज्यों की तरह ही राजस्थान में भी आयोग ने रखी थी।

जस्टिस दत्तू ने कहा कि राजस्थान सरकार महिला, एसटी-एससी एवं समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। आयोग अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति पर अत्याचार के मामलों में पीड़ित पक्ष को मुआवजा जल्द मिले तो और बेहतर परिणाम सामने आएंगे। आयोग ने मानवाधिकारों के मामले में बेहतर काम के लिए राज्य सरकार के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों की भी सराहना की।

जयपुर, 20 जनवरी 2018