इंजीनियर दिवस

भारत रत्न एम विश्वैश्वरैया की स्मृति में उनके जन्मदिन पर मनाये जाने वाले इंजीनियर दिवस पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम जीवन में उन्हीं की तरह प्रतिबद्धता, समय प्रबन्धन और लक्ष्य के प्रति समर्पण की भावना का विकास करें। उन्हें मैसूर के कृष्ण राजा सागर डेम और हैदराबाद के बाढ़ सुरक्षा तंत्र के निर्माता के रूप में विशेषतौर पर याद किया जाता है।

उन्होंने आॅटोमेटिक वीयर वाॅटर फ्लड गेट्स, वाॅटर सप्लाई और ड्रेनेज सिस्टम, समुद्री कटाव से विशाखापट्टनम के बन्दरगाह को बचाने और उद्योगों में निजी निवेश को बढ़ावा देने जैसे अन्य कई महत्त्वपूर्ण त्त्व कार्य भी किए। मैसूर स्टेट में नवाचार करने और विकास को गति प्रदान करने के कारण उन्हें फादर आॅफ माॅर्डन मैसूर (कर्नाटक) स्टेट कहा जाता है।