विश्नोई समाज के प्रतिनिधिमंडल ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष पद पर श्री जसवंत सिंह विश्नोई की नियुक्ति से विभिन्न जिलों में खादी के काम को गति मिलेगी और इसका फायदा गरीब बुनकरों एवं खादी ग्रामोद्योग से जुड़े अन्य लोगों को मिलेगा।

श्रीमती राजे शनिवार को 8, सिविल लाइन्स पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए विश्नोई समाज के लोगों को संबोधित कर रहीं थी। प्रदेशभर से सैंकड़ों की संख्या में आए विश्नोई समाज के लोगों ने श्री विश्नोई को खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का अध्यक्ष बनाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग हमेशा से उनका पसंदीदा क्षेत्र रहा है। केन्द्र सरकार में मंत्री रहते हुए उन्होंने इसे बखूबी संभाला था। उन्होंने कहा कि खादी के माध्यम से लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाया जा सकता है और उम्मीद जताई कि श्री विश्नोई खादी-ग्रामोद्योग से जुड़े लोगों के हित में कदम उठाएंगे।

श्रीमती राजे ने जाम्भा, फलौदी के महंत श्री भगवान दास जी महाराज एवं रूडकली मंदिर, लूणी के महंत श्री शिवदास जी महाराज से आशीर्वाद लिया। दोनों संतों ने मुख्यमंत्री को चुनरी ओढ़ाकर उनका सम्मान किया।

जयपुर, 12 मई 2018