विशेष सामग्री करौली जिले में ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी पंचायत शिविर

करौली जिले मे ग्रामीण जनता के पंचायत स्तर पर किये जाने वाले कार्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी पंचायत शिविरों में किये जा रहे है। जिससे ये शिविर ग्रामीण जनो के लिए वरदान साबित हो रहे है। प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित किये जाने वाले शिविरों में जहां ग्रामीणो के कार्यो का निस्तारण मौके पर ही किया जा रहा है। पात्र ग्रामीण महिलाएं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत् गैस सलेण्डर चुल्हा मुफ्त में दिया जा रहा है। इन शिविरो में भामाशाह योजना के तहत् परिवारों एवं सदस्यों का नामांकन किया जा रहा है। साथ ही पीडीएस एसएसपी एवं नरेगा की सीडिंग भी की जा रही है। शिविरों में भामाशाह कार्डो का भी वितरण किया जा रहा है। ग्रामीणों के एक ही जगह पर सम्बन्धित विभागो द्वारा कार्य किये जा रहे है।

pdds-ddu-camp-01-22112016

शिविरों में माईक्रो एटीएम मशीन से नगद आहरण,प्रधानमंत्री जनधन योजन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्याेंति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं मुद्रा योजना से सम्बन्धित आवेदन लिये जा रहे है। पंचायत राज के कार्य शिविर स्थल पर ही किये जा रहे है वहीं इन शिविरों में विकासात्मक कार्यो के प्रस्ताव तैयार कर ग्राम के विकास मे गति दे रहे है। शिविरों में रास्ता संबंधी विवाद पत्थर गढ़ी, नामान्तरकरण, सीमाज्ञान से संबंन्धित कार्य किये जा रहे है। निर्माण श्रमिकों एवं सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ितों के लिए मण्डल की समस्त योजना के आवेदन पत्र मौके पर ही लिए जा रहे है। शिविरो में कृषको के लिए कृषक साथी योजना, किसान कलेवा योजना, प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना एवं सिंचाई के लिए ड्रिप एवं स्पि्रंकलर योजना का लाभ दिया जा रहा है। जिससे कृषक राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे शिविरों का गुणगान कर रहे है।

जयपुर, 18 नवम्बर, 2016

Click for main page