राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम ने सवारी मेरी जिन्दगी
नाम – नेहा शर्मा
उम्र – 20वर्ष
गांव/कस्बा – रिद्विका काॅलोनी
जिला – बारां
शैक्षिक योग्यता – 12 वींपास
प्रशिक्षणकोर्स – मिडवाईफरी अस्सिटेंट
वर्तमानपद – चिकित्सालय सहप्रबन्धक, आॅपेरा सिटी हाॅस्पिटल बारां।
आय – 11,500 रूपये प्रतिमाह
मेरा परिवार जिसमें हम पांच बहिने एवं मेरे माता-पिता सहित कुल सात सदस्य है। हम सभी केवल मेरे पिता की 5 हजार रूपये प्रतिमाह की आय पर आश्रित थे। हमारी घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। मेरे मन में भी इच्छा थी कि मैं मेरे परिवार को आर्थिक संबल प्रदान कर सकूं। एक दिन मैंने समाचार पत्रा के माध्यम से राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के बारे में पढ़ा।
मैनें नजदीकी आरएसएलडीसी सेन्टर के बारे जानकारी वेबसाईट से हासिल कर हरिशचन्द्र चेरिटेबल ट्रस्ट, बारां से मिडवाईफरी अस्सिटेंट का कोर्स किया। प्रशिक्षण से मुझे बारां के चिकित्सालय आॅपेरा सिटी हाॅस्पिटल में रोजगार प्राप्त हुआ। मेरे प्रशिक्षण मेें मुझे विषय के साथ-2 पर्सनेल्टी डेवलपमेन्ट तथा साॅफ्ट स्किलस की भी जानकारी दी गई। जिससे मैनें केवल दो माह में ही पदोन्नति हासिल की।
मेरी सफलता के लिये, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, बारां की टीम एवं हरिशचन्द्र चेरिटेबल ट्रस्ट बारां की मैं दिल से आभारी हॅूं।
मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएं