भविष्य में कार्यालय सहायक बनना चाहती हूं
नाम – भारती कुमारी मीणा
योग्यता – 12 वीं
कस्बा – धरियावाड़
जिला – प्रतापगढ
कोर्स का नाम – बिजनिस प्रोसेस आउटसोर्सिंग
पद – रिसेप्शन
वेतन – 7800 रूपये प्रतिमाह
मैं बहुत ही गरीब परिवार से हूँ । मेरे पिता की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर रही हैं। मेरे पिता की मासिक आय 3000/- रूपये हैं। मेरे परिवार में कोई पढा लिखा नही हैं जो मुझे सही रास्ता दिखा सके । अपनी 12 वीं कक्षा तक की पढ़ाई करने बाद पारिवारिक समस्याओं की वजह से पढाई छोडनी पड़ी । बिना किसी रोजगार के बेरोजगार थी जिससे में बहुत ही परेशान हो रही थी। इसी दौरान मुझे धरियावाड़ तहसील में आरएसएलडीसी के प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी मिली और मैने वहां पर सम्पर्क किया तथा आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर अपना फाॅर्म भर कर एडमिशन लिया। तीन माह की कड़ी मेहनत एवं मेरे ट्रेनर के द्वारा सिखाये गये ज्ञान की सहायता से आज में आमेर सरोवर पोर्टिको में रिसेप्शनिष्ट के पद पर जाॅब कर रही हूॅ और बेहद खुश हूॅ।
मैंने प्रशिक्षण के दौरान होटल में कैसे सर्विस करते है तथा कम्प्यूटर के बारे में बेसिक जानकारी अंग्रेजी बोलना व पढना ,रहन सहन का तरीका (Soft Skills ) सीखा। इस कोर्स के माध्यम से मेरे जीवन में बहुत ही बदलाव आया है ।
अब मैं कार्यालय सहायक बनना चाहती हूँ ताकि मैं अपनी और अपनें परिवार की ज्यादा से ज्यादा मदद करके और अपने माता – पिता व भाई बहनों का अच्छा भविष्य बना सकूं।
मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएं