आपदा पीडि़तों के लिए 548 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देश पर आपदा प्रबन्धन विभाग ने प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित जिलों के लिए दूसरी किश्त के रूप में 548 करोड़ रुपये की सहायता राशि सोमवार को जारी कर दी। इससे पहले कृषि आदान एवं अनुदान के तहत 349 करोड़ रुपये की सहायता राशि 31 मार्च को जारी कर दी गई थी। सरकार ने 31 मार्च को ही सहायता के लिए एक विस्तृत ज्ञापन भी केन्द्र सरकार को भेजा है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने आपदा पीडि़तों की मदद करने में तत्परता दिखाई है। ओलावृष्टि के बाद राज्य सरकार को प्रभावित क्षेत्रों की गिरदावरी रिपोर्ट 25 मार्च को ही प्राप्त हुई और मुख्यमंत्री ने गम्भीरता दिखाते हुए 31 मार्च को केवल पांच दिन में ही सहायता राशि की पहली किश्त जारी कर दी थी। यह राशि किसानों तक पहुंच रही है।
आपदा प्रबन्धन सचिव श्री रोहित कुमार ने सोमवार को आपदा से प्रभावित जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दिए कि वे किसानों के बैंक खातों में तत्काल सहायता राशि पहुंचाएं और यह सुनिश्चित करें कि स्थानीय पटवारी खाते में राशि पहुंचने की जानकारी किसानों को तुरन्त दें। उन्होंने बताया कि सहायता राशि के हस्तान्तरण की लगातार माॅनिटरिंग की जा रही है।
जयपुर, 6 अप्रैल 2015
