मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे का विजय संकल्प सभा में भाषण

  • सृष्टि के रचियता भगवान ब्रह्मा जी और महान सूफी संत ख्वाजा साहेब की इस पवित्र धरती पर प्रधानमंत्री जी मैं आपका स्वागत करती हूं, अभिनंदन करती हूं।
  • हाल ही में आपको संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार ’Champions of The Earth’ मिला है।
  • यह हम सब के लिए ही नहीं, पूरे देश के लिए गर्व की बात है। इसके लिए मैं प्रदेशवासियों की ओर से आपको बधाई देती हूं।
  • प्रधानमंत्री जी आपका 50 महीनों का कार्यकाल देश के इतिहास में गोल्डन पिरीयड के रूप में दर्ज हो चुका है।
  • आपके कुशल नेतृत्व में भारत विश्व में एक महाशक्ति के रूप में उभरा है।
  • हमें जो जिम्मेदारी प्रदेश की जनता ने दी है, उसे हमने पूरे मन और मेहनत से निभाया है और जनता की सेवा की है।
  • हमने लगातार यात्रा करके उनकी कठिनाई को सुलझाने का काम किया है।

किसानों को मुफ्त बिजली

  • हमने कोशिश की है कि हमारा किसान समृद्धशाली बने। इसके लिए हमने लघु और सीमांत किसानों के 50 हजार रुपये तक के ऋण माफ किये हैं और बड़े किसानों को भी अनुपातिक तौर पर ऋण माफी का लाभ दिया है।
  • हम चाहते हैं कि किसानों को मुफ्त बिजली मिले ताकि उनकी आय में और इजाफा हो सके।
  • इस उद्देश्य से मैं ये घोषणा करती हूं कि ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य श्रेणी कनेक्शन वाले सभी किसानों को निश्चित सीमा तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। इसके आदेश हमने कल ही निकाल दिए।
  • ये किसानों की आय को दुगुना करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
  • प्रधानमंत्री जी, मैं आपको धन्यवाद देना चाहती हूं कि आपने आम लोगों की पीड़ा समझते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम कम किये।
  • हमने भी VAT में 4% की कमी करके प्रदेशवासियों को राहत दी।
  • आज राज्य में पेट्रोल और डीजल करीब साढे़ 5 रू. सस्ता है।
  • आपकी उज्ज्वला योजना में 37 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन मिले हैं।
  • हमने पूरे प्रदेश को जल संकट से भी उबारने का प्रयास किया है। जहां पानी नहीं था, वहां हमने पीने का शुद्ध पानी पहुंचाया है। चाहे नागौर हो या भीलवाड़ा। या फिर बाड़मेर।
  • मैं अजमेर की परेशानी को भी समझती हूंं। यहां भी पेयजल का संकट है। जो हमारे लिए एक चिंता का विषय है।
  • बारिश की कमी से बीसलपुर बांध भी इस बार नहीं भरा है।
  • यह बांध हमेशा भरा रहे, इसके लिए हम चम्बल और ब्राह्मणी नदी का पानी लाने का काम कर रहे हैं।
  • 37 हजार करोड़ रुपये की इस ERCP से 13 जिले लाभान्वित होंगे, जिनमे अजमेर भी प्रमुख रूप से शामिल है।
  • हम बीसलपुर बांध की ऊंचाई भी बढ़ाएंगे। जिससे जल संग्रहण क्षमता में बढ़ोतरी होगी।
  • अजमेर शहर की पेयजल व्यवस्था को ठीक करने के लिए 100 करोड़ के काम भी अलग से चल रहे हैं जो शीघ्र पूरे होंगे।
  • सीकर, चुरू, झुंझुनूं के लिए मा. प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से हमें यमुना का पानी मिलेगा।
  • सड़क तंत्र को मजबूत करने के लिए हमने 65,000 KM सड़कां का निर्माण किया।
  • सभी पंचायतों में ग्रामीण गौरव पथ-6,560 पंचायतों में कार्य पूर्ण। बाकी में इस वर्ष के अंत तक पूर्ण हो जाएंगे।
  • हमने 24 करोड़ से ब्रह्मा मंदिर का विकास किया। इसी प्रकार 625 करोड़ की लागत से 125 मंदिरों और 150 करोड़ की लागत से लोकसंतों, महापुरूषों, लोकदेवताओं के 48 पैनोरमा बनाये।

महिला

  • जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक हमारी सरकार महिलाओं के साथ।
  • राजश्री-बेटी जन्म के साथ लक्ष्मी के रूप में हाथ में रूपया।
  • साइकिल, स्कूटी, लेपटॉप, छात्रवृत्ति, पालनहार, श्रमिक कार्डधारी के लिए 55 हजार, पेंशन।
  • अब हमने Smart Phone देकर महिलाओं को सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से जोड़ने का काम किया है।
  • 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ दुष्कर्म पर फांसी।

शिक्षा

  • शिक्षा को हमने महत्व दिया है-आज 26 से दूसरे स्थान पर।
  • 50 साल में 7 Medical College – 5 साल में 7 Medical College

कौशल विकास एवं रोजगार

  • Skill Training में देश में सबसे आगे-1 हजार नये प्ज्प्
  • रोजगार मेले-15 लाख को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर।
  • आपकी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में – 44.50 लाख को ऋण।
  • 2 लाख को सरकारी नौकरी-1.25 लाख पाइपलाइन में।
  • कांग्रेस सरकार ने 5 साल में विकास कार्यों पर सिर्फ 1.5 लाख करोड़ खर्च किए।
  • वहीं आर्थिक चुनौतियों के बावजूद हमने 4 लाख करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए, जो एक रिकॉर्ड है।
  • आजकल कांग्रेस के नेताओं में बयान देने की होड़ मची हुई है। ये लोग साढ़े 4 साल से कहा थे?
  • मुझे तो याद नहीं कि इन्होंने एक बार भी विधानसभा में किसानों, महिलाओं, युवाओं और कमजोर वर्ग के लिए बहस में भाग लिया हो और कोई मुद््दा उठाया हो।
  • ये तो बस चुनाव के मौसम में ही निकलकर आते हैं।
  • मा. प्रधानमंत्री जी मैं आपको विश्वास दिलाना चाहती हूं कि जो सपना हमने खुशहाल राजस्थान का देखा है।
  • जो सपना हमने एक सशक्त, समृद्ध और सम्पन्न राजस्थान का देखा है।
  • जो सपना हमने एक मजबूत और शक्तिशाली राजस्थान का देखा है।
  • उसे 36 की 36 कौम के साथ और आशीर्वाद से साकार करेंगे।
  • आपके कुशल नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी के मार्गदर्शन में हम एक बार फिर राजस्थान में इतिहास रचेंगे और भाजपा की सरकार बनाएंगे।
  • सिर्फ यहीं नहीं देश में भी आपके नेतृत्व में फिर से भाजपा की सरकार बनाएंगे।
  • आप सब अपने हाथ खड़े कर प्रधानमंत्री जी को विश्वास दिलाएं कि हम यह सपना पूरा करके ही रहेंगे।
  • हम इतिहास रचकर ही रहेंगे।