मुख्यमंत्री के निर्देश पर 5,656 गांवों में 15 जुलाई तक राजस्व वसूली स्थगित

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देश पर राज्य सरकार ने अभावग्रस्त घोषित 13 जिलों के 5,656 गांवों में 15 जुलाई, 2017 तक राजस्व वसूली स्थगित कर दी है।

श्रीमती राजे ने खरीफ फसल 2016 की गिरदावरी रिपोर्ट जिलों से आने के बाद आपदा प्रभावित इन गांवों में किसानों को राहत देने के लिए निर्देश दिए थे। इसके बाद राज्य के आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग ने 30 नवम्बर, 2016 को नोटिफिकेशन जारी कर इन गांवों में अधिसूचना प्रकाशन की तिथि से राजस्व वसूली स्थगित कर दी है।

जिन गांवों में राजस्व वसूली स्थगित की गई है उनमें बाड़मेर के 2478, जैसलमेर के 726, झालावाड़ जिले के 687, उदयपुर के 516, जालौर के 383, जोधपुर के 269, भीलवाड़ा के 204, पाली के 170, चूरू के 117, राजसमंद के 49, अजमेर के 38, नागौर के 15 और चित्तौड़गढ़ जिले के 4 गांव शामिल हैं।

जयपुर, 15 दिसम्बर 2016