मुख्यमंत्री ने कृषि, कृषि विपणन, पशुपालन, डेयरी विकास तथा मत्स्यपालन विभाग के प्रस्तुतीकरण की समीक्षा की

जयपुर, 11 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने शनिवार को यहां मुख्यमंत्री कार्यालय में कृषि, कृषि विपणन, पशुपालन, डेयरी विकास तथा मत्स्यपालन विभाग के प्रस्तुतीकरण की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं के साथ 60 दिवसीय कार्ययोजना एवं 5 साल की कार्ययोजना में चिन्हित प्राथमिकताओं एवं कार्यक्रमों से अवगत कराया। श्रीमती राजे ने कहा कि किसानों एवं पशुपालकों सहित समाज के सभी वर्गों का कल्याण हमारी प्राथमिकता है।

प्रस्तुतीकरण के दौरान कृषि, कृषि विपणन, पशुपालन, डेयरी विकास तथा मत्स्यपालन मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी, मुख्य सचिव श्री राजीव महर्षि, कृषि, पशुपालन डेयरी विकास तथा मत्स्यपालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अशोक सम्पतराम, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री सुभाष गर्ग, नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री डी.बी. गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव परिवहन श्री मुकेश शर्मा, प्रमुख शासन सचिव डेयरी विकास तथा आर.सी.डी.एफ. के प्रबंध निदेशक श्री प्रीतम सिंह, राजस्थान राज्य भंडारण निगम के सीएमडी डाॅ. ललित मेहरा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।