राजस्थान को जिताया, अब महाराष्ट्र जितायेंगे
जयपुर, 6 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा कि जिस तरह से राजस्थान की जनता ने अभूतपूर्व समर्थन देकर राजस्थान में भाजपा को जिताया, उसी तरह अब महाराष्ट्र की जनता महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना हम सबका सपना हैं और इस सपने को सच करने के लिए हम सबको सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ एक साथ आगे बढ़ना है।
महाराष्ट्र के विकास में राजस्थानियों का योगदान
श्रीमती राजे सोमवार को मुम्बई के मालाबार हिल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों श्री अतुल शाह के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के विकास में राजस्थानियों का बड़ा योगदान रहा है और यहां के लोग इसे मानते भी है राजस्थान के लोगों का मुम्बई में वर्चस्व है।
सोनिया 60 साल का हिसाब दें फिर चार माह का हिसाब मांगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनिया गांधी भाजपा सरकार के चार माह का हिसाब मांग रही है लेकिन कांग्रेस ने 60 वर्ष क्या किया, इसका हिसाब उनके पास नहीं। कांग्रेस का राज जहां भी रहा वहां उन्होंने नुकसान किया। अब किस हिम्मत और हैसियत से वे हिसाब मांग रहे हैं।
राजस्थान में महाराष्ट्र से ज्यादा बिजली
श्रीमती राजे ने कहा कि महाराष्ट्र विकसित राज्य है लेकिन कई मायनों में राजस्थान महाराष्ट्र से आगे है। यहां कई इलाकों में केवल 4 से 5 घंटे बिजली मिल रही है जबकि राजस्थान में 20 से 22 घंटे बिजली मिलती है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सिंचाई परियोजनाओं में जमकर घोटाले हुए हैं। मुम्बई से बैंगलोर तक एक अच्छी सड़क बननी थी, जिसकी स्वीकृति पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय ही मिल गई थी लेकिन यहां के नेताओं की आपसी लड़ाई में यह सड़क पुणे मंे ही अटकी हुई है।
महाराष्ट्र में औद्योगिक निवेश 40 प्रतिशत कम
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुम्बई को छोड़ दें तो इसके आस-पास के इलाकों की हालत बदतर है। महाराष्ट्र में औद्योगिक निवेश 40 प्रतिशत तक कम हो गया है। मुम्बई में 35 से 40 लाख बेरोजगार युवा सड़कों पर घूम रहे हैं। अब इनका दूसरे राज्यों में पलायन हो रहा है।
दुनिया मान रही है मोदी का लोहा
श्रीमती राजे ने कहा कि आज पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लोहा मान रही है। जो अमेरिका मोदी को वीजा देने को तैयार नहीं था उसने मोदी के स्वागत में रेड काॅरपेट बिछाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के स्वाभिमान और इज्जत को रौंद दिया लेकिन हम इस इज्जत को वापस लौटायेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग घास की रोटी खा सकते हैं लेकिन अपने स्वाभिमान को कम नहीं होने दे सकते। इसी तरह महाराष्ट्र के लोग भी गर्दन कटा सकते हैं लेकिन अपनी इज्जत पर आंच नहीं आने दे सकते।
कांग्रेस करती है दीवारें खड़ी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने दीवारें खड़ी करने का काम किया है जबकि भाजपा ने हिन्दू और मुस्लिमों के बीच सेतू बनाया है। हम सब एक परिवार हंै और 36 की 36 कौमों को साथ लेकर हमें विकास के रास्ते पर चलना है। विकास ही हमारा सबसे बड़ा मंत्र है।
