मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने श्रीमती कमला आडवाणी के पार्थिव शरीर पर पुष्पगुच्छ अर्पित किया

श्रीमती आडवाणी के देहांत पर मुख्यमंत्री की संवेदना

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरुवार को नई दिल्ली में पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी की पत्नी श्रीमती कमला आडवाणी के पार्थिव देह पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली दी।

श्रीमती राजे ने श्री लालकृष्ण आडवाणी के 30, पृथ्वीराज रोड स्थित आवास पर श्री आडवाणी, उनके पुत्र श्री जयंत आडवाणी, पुत्री सुश्री प्रतिभा आडवाणी और अन्य परिजनों से मुलाकात कर गहरा दुख प्रकट करते हुए शोक संतृप्त परिवानजनों को ढांढ़स बंधवाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. कमला आडवाणी एक मिलनसार महिला थीं, जिन्होंने हमेशा कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान दिया और उनके लिए प्रेरणा स्रोत रहीं। वे समर्पण की प्रतिमूर्ति थी। उन्होंने कहा कि श्रीमती कमला आडवाणी श्री लाल कृष्ण आडवाणी की शक्ति स्रोत थीं और सभी उनके स्नेह के कायल थे। मुझे भी उनसे सदैव बहुत ही स्नेह और आत्मीयता मिली।
श्रीमती राजे ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री के साथ सांसद श्री दुष्यंत सिंह, सांसद श्री पी.पी. चैधरी, राज्य की जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक परनामी ने भी दिवंगत श्रीमती कमला आडवाणी को श्रद्धांजली अर्पित की।

नई दिल्ली/जयपुर 07 अप्रेल 2016