किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं
जयपुर, 6 जून। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने विधानसभा चुनाव से कुछ समय पूर्व जोधपुर विकास प्राधिकरण के विकास कार्यों में हुई अनियमितताओं की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एवं विभागीय स्तर पर करवाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने इससे साफ कर दिया है कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी तथा किसी भी प्रकार की अनियमितताओं की जांच में दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
गौरतलब है कि जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा चुनाव से कुछ समय पूर्व विकास कार्यों के लिए जारी की गई स्वीकृतियों तथा उनके भुगतान के संबंधे में हाल ही में अनेक शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन शिकायतों में कुछ ऐसी भी हैं जिनमें एक ही कार्य के लिये दो स्वीकृतियां तक जारी कर दी गईं तथा कुछ के भुगतान भी कर दिये गये।
मुख्यमंत्री ने इन सभी प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव को निर्देश दिए कि वे विभागीय स्तर पर जांच करने के साथ ही इन प्रकरणों को एसीबी को भी भिजवाएं तथा वस्तुस्थिति से राज्य सरकार को अवगत कराएं।
