मुख्यमंत्री ने किया इजराइल पद्धति से की जा रही खेती का अवलोकन

जयपुर 4 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने ढिंढोल (बस्सी) में इजराइली पद्धति से की जा रही खेती का अवलोकन किया एवं अधिकारियों से इसके बारे में विस्तार से जानकारी ली।

श्रीमती राजे ने इन्सेक्ट नेट एवं पाॅलीरूफ नेट हाउस में पैदा की जा रही शिमला मिर्च, चेरी, टमाटर, स्ट्रोबेरी, बैंगन, ककड़ी एवं जरबेरा के फूलों की पैदावार को देखा एवं इसके बारे में कृषि अधिकारियों से बातचीत की।

मुख्यमंत्री ने अनुकूलन फार्म का भी अवलोकन कर पूछा की यहां से किन-किन राज्यों को पौधे भिजवाये जा रहे हैं, अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश, गुजरात, उड़ीसा, जम्मू-कश्मीर सहित अन्य राज्यों को यहां से पौधे भिजवाये जा रहे हैं। श्रीमती राजे ने यहां मधुमक्खी पालन का भी अवलोकन किया।