मुख्यमंत्री ने दी स्वाधीनता दिवस पर शुभकामनाएं “सबको साथ लेकर साकार करेंगे विकसित राजस्थान का सपना”
जयपुर, 14 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने 68वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
श्रीमती राजे ने देश की आजादी के लिये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों एवं अनगिनत स्वतन्त्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका त्याग और बलिदान हमारे लिए सदैव अविस्मरणीय है। हम अपने जीवन में मातृभूमि की आन-बान और शान के लिए कुछ कर गुजरने का संकल्प लेकर उन्हें अपनी सच्ची श्ऱद्धांजलि दे सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबको साथ लेकर 36 की 36 कौमों के सहयोग एवं भागीदारी से एक नये और विकसित राजस्थान का सपना साकार करने के लिए कृत संकल्प हैं। उन्होंने आमजन का आह्वान किया है कि वे राजस्थान की गौरवशाली परम्पराओं का अनुसरण करते हुए प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने में प्रभावी भूमिका निभाएं।
श्रीमती राजे ने कहा कि इस अवसर पर हम समर्पण, त्याग और प्रतिबद्धता के साथ देश और प्रदेश के विकास में सतत योगदान कर आपसी सद्भाव, अमन चैन, प्रेम और भाईचारे को मजबूत बनाने का प्रण करें।
