नई उपनिवेशन तहसील भादरा के लिए 63 पद सृजित

जयपुर, 10 अक्टूबर। राज्य सरकार ने हनुमानगढ़ जिले में नई उपनिवेशन तहसील भादरा के लिए 63 नये पदो का सृजन किया है। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने इसके लिये मंजूरी प्रदान कर दी है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2014-15 के बजट में भादरा में नई उपनिवेशन तहसील बनाने तथा इसके लिये पदों के सृजन की घोषणा की थी। नवीन स्वीकृत पदों में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, तहसील राजस्व लेखाकार, आॅफिस कानूनगो, सहायक आॅफिस कानूनगो के एक-एक, वरिष्ठ लिपिक के दो, कनिष्ठ लिपिक व सहायक कर्मचारियों के तीन-तीन, भू-अभिलेख निरीक्षक के 10 तथा पटवारियों के 40 पद शामिल हैं।