मुख्यमंत्री से की अमेरिका की राजदूत ने भेंट “प्रदेश में अमेरिकी निवेश पर हुई चर्चा”
जयपुर, 3 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से बुधवार को यहां मुख्यमंत्री कार्यालय में भारत में अमेरिका की राजदूत कैथलीन स्टीफन्स ने भेंट की।
मुलाकात के दौरान अमेरिकी राजदूत ने मुख्यमंत्री श्रीमती राजे के प्रदेश के विकास के विजन और कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे राजस्थान में ‘‘इन्वेस्टर फ्रेण्डली’’ माहौल बना है। साथ ही प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में हुए रिफाॅम्र्स एवं सरकार की अन्य सकारात्मक नीतियों के कारण निवेशकों में उत्साह का संचार हुआ है।
श्रीमती राजे ने प्रदेश में अमेरिकी व्यापार व निवेश पर जोर देते हुए राजस्थान में अमेरिकी कम्पनीज के साथ इन्वेस्टर्स सम्मिट के आयोजन का सुझाव दिया। इस पर राजदूत ने कहा कि इस आयोजन की रूपरेखा अधिकारी स्तर पर चर्चा कर जल्दी ही तैयार कर ली जाएगी।
मुख्यमंत्री को अमेरिकी राजदूत ने बताया कि नई दिल्ली में आगामी नवम्बर माह में ‘‘यूएस-इण्डिया टेक सम्मिट’’ का आयोजन हो रहा है जिसमें राजस्थान के लिए अलग से एक विण्डो उपलब्ध करवा दी जाएगी। इसके माध्यम से राजस्थान के अधिकारी अमेरिकी निवेशकों के सामने अपना प्रस्तुतीकरण दे सकेंगे।
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव इन्फ्रा श्री सीएस राजन, अमेरिकी दूतावास के नार्थ इण्डिया काॅओर्डिनेटर श्री जोनाथन कैसलर तथा प्रिंसीपल काॅमर्शियल आफिसर श्री राॅबिन कैसलर भी मौजूद थे।
