वरिष्ठ अधिकारियों और उद्यमियों का उच्च स्तरीय दल सिंगापुर रवाना
मुख्यमंत्राी सिंगापुर में प्रदेश के समग्र विकास के लिए विभिन्न परियोजनाओं में भागीदारी और निवेश की संभावनाओं पर करेंगी चर्चा
जयपुर,12 अक्टूबर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे अपनी सिंगापुर यात्रा में 13 से 16 अक्टूबर तक वहां आयोजित ‘बिजनेस मीट’ में शामिल होंगी। वे सिंगापुर में राजस्थान के समग्र विकास के लिए सिंगापुर सरकार के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और विभिन्न निजी कम्पनियों के वरिष्ठ प्रबंधकों आदि के साथ जल प्रबंधन, ढांचागत एवं नगरीय विकास, औद्योगिक विकास, तकनीकी, पर्यटन और अन्य विकास परियोजनाओं में भागीदारी और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगी।
मुख्यमंत्राी की सिंगापुर यात्रा में प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों और उद्यमियों का एक उच्चस्तरीय दल भी शामिल होगा। यह दल रविवार को नई दिल्ली से सिंगापुर रवाना हो गया। इस दल में राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री सी.एस.राजन, अतिरिक्त मुख्य सचिव (नगरीय विकास) श्री अशोक जैन, प्रमुख शासन सचिव (वित्त) श्री प्रेमसिंह मेहरा, प्रमुख शासन सचिव (उद्योग) श्रीमती वीनू गुप्ता, मुख्यमंत्राी के सचिव श्री तन्मय कुमार और मुख्यमंत्राी सलाहकार परिषद की सदस्य श्रीमती मीरा महर्षि और जाने माने उद्यमी शामिल हैं।
प्रदेश की दूसरी बार मुख्यमंत्राी बनने के बाद अपनी पहली अधिकारिक विदेश यात्रा पर नई दिल्ली से सिंगापुर रवाना होते हुए श्रीमती राजे ने कहा कि अगले वर्ष राज्य में होने वाले ‘रिसर्जेंट राजस्थान काॅन्क्लेव’ के लिए राज्य सरकार काफी गंभीर है। उन्होंने कहा कि इस काॅन्क्लेव के लिए हम काफी तैयारी कर रहे हैं। सिंगापुर का दौरा भी इस तैयारी का एक हिस्सा है।
मुख्यमंत्राी ने बताया कि राजस्थान का सर्वांगीण विकास हमारा मुख्य ध्येय है और इसके लिए राज्य में निवेश को बढ़ावा देने और ढांचागत विकास, जल प्रबंधन, नगरीय विकास, ऊर्जा, औद्योगिक विकास, तकनीकी व पर्यटन आदि विभिन्न क्षेत्रों में विकास के नये माॅडल्स और पार्टनरशिप को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सिंगापुर यात्रा में हम इन क्षेत्रों में भागीदारी की संभावनाओं को तलाशेंगे।
श्रीमती राजे ने कहा कि हर देश और प्रदेश का अपना एक विकास माॅडल और विशिष्ट परिस्थितियों के अनुरूप विकास परियोजनाएं होना जरूरी है। सिंगापुर दौरे में वे राजस्थान के चहुंमुखी विकास के लिए वहां की विकास परियोजनाओं की खूबियों को समझने का प्रयास करेंगी, ताकि प्रदेश के विकास में विभिन्न क्षेत्रों की भागीदारी बढ़ाने के साथ ही निवेश की संभावनाओं पर जोर देने के प्रयासों को और अधिक आगे बढ़ाया जा सके।
मुख्यमंत्राी शनिवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सिंगापुर की यात्रा के लिए रवाना हुईं। इस मौके पर हवाई अड्डे पर सांसद श्री दुष्यंत सिंह, राज्य की नई दिल्ली में प्रमुख आवासीय आयुक्त डाॅ. सविता आनन्द, अतिरिक्त आवासीय आयुक्त श्री विमल शर्मा और अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
