महिलाओं में पूरे देश की तस्वीर बदलने की ताकत
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि एक महिला को पुरूष से दो गुना काम करने पर पहचान मिलती है लेकिन महिलाओं में इतनी ताकत है कि वे पूरे देश और प्रदेश की तस्वीर बदल सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महिला सशक्तीकरण की योजनाओं से राजस्थान निश्चित रूप से समृद्ध शिक्षित और सम्पन्न राज्य बनेगा।
श्रीमती राजे सोमवार को बिड़ला आॅडिटोरियम में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) के विस्तार कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने इस अवसर पर राजीविका के माध्यम से प्रशिक्षित 465 महिला संदर्भ व्यक्तियों (कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन) को राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में गरीब महिलाओं के समूह गठित करने के लिये हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ये सीआरपी महिलायें गरीब परिवार की महिलाओं के सशक्तीकरण का कार्य करेंगी।
जयपुर, 1 जून 2015
