मुख्यमंत्री से पैसिफिक देशों के प्रतिनिधिमण्डल की मुलाकात

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर 6 पैसिफिक देशों के मंत्रीगण एवं अधिकारियों के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की।

यह प्रतिनिधिमण्डल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की नवम्बर 2014 में फिजी की यात्रा के दौरान पहले फोरम फाॅर इंडियन-पैसिफिक आइलैंड्स को-आॅपरेशन (फिपिक) सम्मेलन तथा अगस्त 2015 में जयपुर में हुए दूसरे फिपिक सम्मेलन की कड़ी में भारत की यात्रा पर है। विदेश मंत्रालय के सांस्कृतिक संबंध परिषद द्वारा आयोजित इस यात्रा का उद्देश्य भारत एवं फिपिक देशों के बीच आर्थिक एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान तथा पारस्परिक संबंध मजबूत करना है।

प्रतिनिधिमण्डल में फिजी की निदेशक हैरिटेज एवं आर्ट विभाग, लुसियाना बेनिवालु फोटोफिली एवं फिजी संग्रहालय की निदेशक मेरितुई रतुनाबुआबुआ; टोंगा के आंतरिक मामलात मंत्री, श्री सोसेफो फियाओमोएटा वाकाटा एवं सहायक सचिव विदेश मामलात, एलसी फुकोफुका; नौरू के न्याय मंत्री श्री डेविड एडिएंग एवं इजिजु होल्डिंग के चेयरमैन श्री डेविड एन्जिमिया; समोआ के नेशनल किडनी फाउण्डेशन के महाप्रबंधक श्री हैजलमेन रोजर फ्रांसिस जेवियर एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक डाॅ. टेक कोलिसी नासेरी; नियू के सामाजिक सेवा मंत्री श्री पोकोटोआ सिपेली; पापुआ न्यू गिनी के चेयरमैन इन टच मीडिया लिमिटेड, सर नागोरा बोगन एवं कार्यकारी निदेशक पीएनजी वूमेन इन बिजनेस, जेनेट काकी सेप; तथा सोलोमन आईलैण्ड की अध्यक्ष वूमन बिजनेस एसोसिएशन, डेलसी टेकुलु एवं सहायक सचिव, एशिया अफ्रीका मिडिल ईस्ट, श्री जोसेफ एटकिन शामिल थे।

जयपुर, 12 फरवरी 2016