मुख्यमंत्री की मकर संक्रांति पर शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मकर संक्रांति (15 जनवरी) के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का यह पावन पर्व हमारे भीतर नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करता है। यह त्यौहार जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता है। उन्होंने कहा कि इस दिन जहां-जहां भी लोग पतंग उड़ाकर खुशियां मनाते हैं वहां चाइनीज मांझे का उपयोग ना करें और हमारे निरीह पक्षियों की सुरक्षा के लिए सुबह और शाम के निर्धारित समय पर पतंग नहीं उड़ाकर इस त्यौहार की खुशियां मनाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मकर संक्रांति के त्यौहार को सद्भाव एवं भाईचारे की हमारी परम्परा के अनुसार मनाकर इस दिन दान-पुण्य कर दीन-दुखियों की सेवा करें।

जयपुर, 14 जनवरी 2016