मुख्यमंत्री ने किया नई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का स्वागत
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मकर संक्रान्ति, पोंगल एवं लोहड़ी के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से किसानों के लिए नई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरूआत करने का स्वागत किया है।
श्रीमती राजे ने बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि खरीफ-2016 से लागू होने वाली इस योजना में अब तक की सभी फसल बीमा योजनाओं की कमियों को दूर कर दिया गया है। इस योजना में प्रीमियम राशि भी अब तक की सभी कृषि बीमा योजनाओं से कम होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नई योजना में ओलावृष्टि एवं फसल काटने के बाद होने वाले नुकसान की भरपाई का भी प्रावधान किया गया है। इसमें मोबाइल फोन व अन्य तकनीक का प्रयोग कर नुकसान का शीघ्र एवं सही आकलन कर किसानों को समय पर मुआवजे का भुगतान किया जाएगा।
श्रीमती राजे ने कहा कि इस योजना के तहत रिमोट सेंसिंग तकनीक के जरिए फसल कटाई के आंकड़े स्मार्ट फोन पर अपलोड किए जाएंगे जिससे किसानों को तत्काल जानकारियां मिल सकेंगी।
जयपुर, 13 जनवरी 2016
