मुख्यमंत्री ने पूर्व महाधिवक्ता बी.पी अग्रवाल के निधन पर संवेदना व्यक्त की
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता श्री बीरेन्द्र प्रसाद अग्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
श्रीमती राजे ने कहा कि श्री अग्रवाल ने महाधिवक्ता के रूप में प्रदेश को अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी। कानूनविद् के तौर पर उनका योगदान सदैव याद रखा जायेगा। श्री अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए समाज निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभाई।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
जयपुर, 3 जनवरी 2016
