ग्राम पंचायत कालू के लोगों ने व्यक्त किया मुख्यमंत्री का आभार, दूर होगी पेयजल समस्या
बीकानेर जिले की लूणकरणसर तहसील की ग्राम पंचायत कालू के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से मुलाकात की तथा कालू-आडसर पेयजल योजना की स्वीकृति देने पर उनका आभार व्यक्त किया।
लूणकरणसर विधायक श्री माणिकचंद सुराणा की अगुवाई में इस प्रतिनिधिमंडल ने श्रीमती राजे से कहा कि इस योजना की मंजूरी से कालू पंचायत की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान होगा।
विधायक श्री सुराणा तथा ग्रामीणों ने बताया कि पुरानी पाइपलाइन होने के कारण कालू पंचायत को कई दिनों की अवधि में पेयजल मिल पाता था। करीब 9.30 करोड़ रूपये की इस योजना से लूणकरणसर से कालू तक 10 इंच की डीआई पाइपलाइन तथा कालू से आडसर तक 4 इंच की डीआई पाइपलाइन डाली जाएगी। साथ ही कालू में 4.50 लाख लीटर क्षमता का उच्च जलाशय बनाया जाएगा। इससे पंचायत को प्रतिदिन पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
श्रीमती राजे ने इन सभी की बधाई स्वीकार की तथा कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश की पेयजल समस्या के निराकरण के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की शुरूआत की है। उन्होंने सभी से पानी का सदुपयोग करने तथा इस भागीरथ अभियान में सहयोग की अपील की। प्रतिनिधिमंडल में सरपंच श्री शिवरतन सारस्वत, उप सरपंच श्री हजारीराम, विमल भादानी, काशीराम झंवर, हंसराज भार्गव, इन्द्रचंद सोनगरा सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।
जयपुर, 9 मई 2016
