भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया मंत्रियों के साथ संवाद

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जयपुर के होटल शकुन में बुधवार को मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे एवं राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ बैठक की।

बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेष भाजपा अध्यक्ष श्री अषोक परनामी ने बताया कि बैठक काफी सारगर्भित एवं सकारात्मक रही। इसमें प्रदेष के विकास को लेकर चर्चा हुई। प्रदेष सरकार के मंत्रियों ने पिछले दो साल में विभिन्न क्षेत्रों में किये गये विकास कार्यों की जानकारी दी।

परनामी ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की शक्ति बताते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को साथ लेकर काम करें। उन्होने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की अच्छी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता उत्साह से काम करें। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने विषेष रूप से राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं की सराहना करते हुए देष के चुनिन्दा प्रदेषों में अग्रणी बताया।

परनामी ने कहा हम मिषन 2018 विधानसभा एवं 2019 लोकसभा चुनाव को लक्ष्य बनाकर कार्य कर रहे हैं, जिसमें हम निष्चित रूप से सफलता प्राप्त करेंगे।

बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजस्थान प्रभारी अविनाष राय खन्ना, राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीष, भाजपा के प्रदेषाध्यक्ष अषोक परनामी सहित राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य उपस्थित रहे।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे एवं अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरूआत में दीप प्रज्जवलन कर भारत माता, पं0 दीनदयाल जी उपाध्याय एवं डाॅ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया। भाजपा प्रदेषाध्यक्ष अषोक परनामी ने सभी मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

दिनांक 7 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से 11:30 बजे तक एवं 11:30 से दोपहर 1:00 बजे तक सत्र रहेंगे। जिन्हें राजस्थान प्रभारी अविनाष राय खन्ना, राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीष संबोधित करेंगे। बैठक का समापन उद्बोधन मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे का रहेगा।

जयपुर 6 जनवरी 2016

DSC_0115