CM welcomes PM’s announcement on farmers receiving relief for major natural disasters

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्राकृतिक आपदा से पीडि़त किसानों को राहत की शर्तों में शिथिलता देते हुए मुआवजा राशि डेढ़ गुणा करने की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा का स्वागत किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने संवेदनशीलता एवं सहृदयता के साथ देश के किसानों की तकलीफ को समझते हुए यह फैसला किया है। निश्चय ही इससे प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार भी व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री ने किसानों को 50 के स्थान पर 33 प्रतिशत नुकसान पर ही मुआवजा देने तथा मुआवजा राशि की सीमा बढ़ाकर डेढ़ गुणा करने की घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि श्रीमती राजे ने प्रदेश में हुई भयंकर ओलावृष्टि के बाद प्राकृतिक आपदा पीडि़त किसानों को राहत देने के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा था कि प्राकृतिक आपदा में किसानों को राहत देने के लिए जो मापदण्ड बने हुए हैं वह बहुत पुराने है। इसलिए उनमें परिवर्तन किया जाकर किसानों को दी जाने वाली राहत में वृद्धि की जानी चाहिए।

जयपुर, 8 अप्रेल 2015